एलटी लाइन टूटा, बाल बाल बचे लोग

0
IMG-20240525-WA0302

एलटी लाइन टूटा, बाल बाल बचे लोग

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : धनवार -नावाडीह रोड स्थित दीवान टोला के पास शुक्रवार देर रात एलटी लाइन का तार टूटकर गिर गया, हालांकि इस घटना में जानमाल की क्षति पहुंचने की सूचना नहीं है। अगर दिन को घटना घटती तो हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।

धनवार नगर पंचायत में जर्जर तारों के टूटकर गिरने की यह घटना न ई नहीं है। इस ओर विद्युत विभाग की ध्यान नहीं है। कुछ माह पूर्व धनवार के बड़ा  चौक में भी एल टी टार टूट जाने से भगदड़ मच गई थी ।

स्थानीय नगरवासियो की सक्रियता से कई राहगीर टूटकर गिरे तारों के करंट से बच गये थे। धनवार बाजार में जर्जर बिजली तार को बदलने को लेकर माले नेता विनय संथालिया, भाजपा नेता पवन साव सहित कई लोगो ने विभाग से जर्जर तार बदलने की मांग की है, लेकिन नतीजा सामने नहीं आया है। समय रहते इस पर पहल नहीं की ग ई तो बड़ी घटना घट सकती है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *