लोयाबाद पुलिस ने लोहा लदा ठेला जब्त कर छोड़ दिया, उठ रहे सवाल

0

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : शनिवार के तड़के चार बजे पुलिस ने लोयाबाद बीस नंबर शिव मंदिर के पास औचक छापेमारी कर एक लोहा लदा ठेला जब्त किया। ठेला पर भारी मात्रा में लोहा लदा हुआ था। पुलिस को देख लोहा तस्कर के गुर्गे भाग खड़े हुए। पुलिस ने यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई करने के बजाय ठेला को छोड़ दिया जाना चर्चा का विषय बन गया है । छापेमारी का नेतृत्व स्वयं थाना प्रभारी विकास कुमार यादव कर रहे थे। अपराधियों द्वारा सिजुआ क्षेत्र के बंद पड़ा लोयाबाद कोक प्लांट से भारी मात्रा में लोहा टपाया जा रहा है। रात के अंधेरे में दर्जन भर से अधिक अपराधी उक्त प्लांट में घुस जाते हैं और बड़े इत्मीनान के साथ प्लांट के गोदाम से लोह सामग्री टपा कर मंदिर के पास ठेला में लोड कर अन्यत्र टपा दिया जाता है। इस प्लांट की सुरक्षा के लिए वहां पर सीआईएसएफ का पोस्ट बना दिया गया है तथा रात में बल और पुलिस की गश्ती दल भी गश्त लगाते रहता है बावजूद लोहा तस्करों द्वारा बड़े इत्मीनान से लोहा टपाया जा रहा। कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण पुलिस और सीआईएसएफ जवानों की भूमिका संदेह के घेरे में है। थाना प्रभारी विकास कुमार यादव से इस संबंध में जानकारी लेने के लिए व्हाटस अप मैसेज किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दी। फोन करने पर उनके द्वारा फोन काट दिया गया। कोलियरी पीओ वी के झा से इस संबंध में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहां पर सीआईएसएफ का पोस्ट है। जांच करा कर जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *