हत्यारोपित प्रेमी युगल को भेजा बाल सुधार गृह
हत्यारोपित प्रेमी युगल को भेजा बाल सुधार गृह
दो बच्चों ने किया हत्या का खुलासा, प्रेमी युगल ने हत्या करने की बात स्वीकारी
डीजे न्यूज, पूवीॅ टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी में प्रेमी जोड़े द्वारा युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार प्रेमी जोड़े को पुलिस ने बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया। हत्यारे प्रेमी जोड़े ने हत्या की घटना में पुलिस के सामने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
गांव में छाया मातम
बुधवार दोपहर को मृतक युवक संतोष महतो का शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया। मृतक की पत्नी बार-बार शव को देख कर बेहोश हो रही थी। गांव के लोग इस हृदय विदारक घटना से स्तब्ध हैं।
घटना का विवरण
मंगलवार दोपहर को नया विश्वाडीह जंगल में प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में देखने वाले घोषालडीह गांव के 30 वर्षीय युवक संतोष महतो की हत्या प्रेमी जोड़े ने निर्ममता से पत्थरों से सिर कूच कर कर दी थी।
हत्या का पर्दाफाश
हत्या की घटना का पर्दाफाश दो छोटे बच्चों ने कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तहत बाल सुधार गृह भेज दिया।
इस घटना ने गांव में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। मृतक संतोष महतो के परिवार और गांववालों में न्याय की मांग तेज हो गई है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।