परिवार से करो प्यार, नशे से करो इंकार

0
IMG-20230715-WA0002

परिवार से करो प्यार, नशे से करो इंकार

स्कालर बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नशे के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली, कॉलेज परिसर से लेकर मोतीलेदा की गलियों में गूंजे नशे के खिलाफ नारे

नशा मुक्त होने पर ही हमारा समाज पूर्ण रूप से सभ्य समाज कहलाएगा : डा. शालिनी खोवाला
डीजे न्यूज, गिरिडीह : परिवार से करो प्यार, नशे से करो इंकार, नशे की सबसे बड़ी मार, बर्बाद करे सुख संपन्न परिवार, नशा को अगर अपनाओगे, कभी न सुख पाओगे। यह नारा शुक्रवार को स्कालर बीएड काॅलेज से लेकर मोतीलेदा की गलियों तक जमकर गूंजा। इन नारों को गुंजायमान किया स्कालर बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने।
मौका था, स्कालर बीएड कॉलेज की ओर से एनएसएस के बैनर तले रैली का। रैली मोतीलेदा गांव में भ्रमण करते हुए आम बगान तक पहुंची थी।
यह रैली नशा मुक्त समाज के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए निकाली गई थी। रैली का नाम नशा मुक्त जन जागरूकता रैली दिया गया था। स्कालर बीएड कॉलेज की प्राचार्य डा. शालिनी खोवाला के मार्गदर्शन में रैली निकली। इसके पूर्व मुख्य अतिथि गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के प्राचार्य डा. अजय मुरारी ने स्कालर बीएड कॉलेज परिसर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डा. शालिनी खोवाला ने छात्रों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज तभी पूर्ण रूप से सभ्य समाज कहलाएगा जब पूर्ण रूप से नशा मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि आज की इस रैली को सिर्फ रैली के रूप में न ले। यह रैली कई जिंदगियोंं को तबाह होने से बचाएगा। कई घर टूटने से बचेंगे। नशा से कभी भी समाज व परिवार का विकास नहीं हो सकता। इसलिए जरूरी है कि नशे के सेवन से दूर रहें। इस मौके पर डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर जमैयार, समन्वयक संतोष कुमार चौधरी के अलावा सभी सहायक व्याख्याता, कार्यालयकर्मी व बड़ी संख्या में प्रशिक्षु छा-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी की अहम भूूमिका रही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *