कतरास में 2.5 लाख की लूट

0
IMG-20240607-WA0054

कतरास में 2.5 लाख की लूट

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : कतरास थाना क्षेत्र के कांको मुशापहाड़ी के समीप शुक्रवार शाम 5 बजे बाइक सवार अपराधियों ने गोविंदपुर डुमरियाटांड निवासी गणेश महतो (65 वर्षीय) से 2 लाख 50  हजार रूपया लूट कर चलते बने। भुक्तभोगी गणेश कतरास एसबीआई शाखा से रकम निकाल कर अपने दामाद बल्लू महतो के साथ जा रहे थे। दोनों बाइक पर सवार थे।

बल्लू गौशाला पुल के पास अपने ससुर के मोटरसाइकिल से उतरकर झीझीपहाड़ी स्थित अपने घर चला गया। इधर मुशापहाड़ी के पास वृद्ध को अकेले देख अपराधियों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया और रकम लूटकर चलते बने। बाइक से गिरकर गणेश जख्मी भी हो ग ए। बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम‌ दिया है। घटना के बाद भुक्तभोगी थाना पहुंचे और आपबीती सुनाई। थानेदार असित कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। अपराधियों की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *