लोकसभा चुनाव की हुई घोषणा, सात चरणों मे डाले जाएंगे वोट

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

लोकसभा चुनाव की हुई घोषणा, सात चरणों मे डाले जाएंगे वोट

 झारखंड में चार चरणों मे होंगे चुनाव, 25 मई को गिरिडीह-धनबाद में होगा मतदान 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा आम चुनाव 2024 के साथ ही देश के सभी खाली 26 विधानसभा उपचुनाव की भी घोषणा निर्वाचन आयोग ने कर दी है। पूरे देश मे कुल सात चरणों मे मतदान होंगे। प्रथम चरण 19 अप्रैल को देशभर के 102 सीटों, द्वितीय 26 अप्रैल को 89 सीटों, तृतीय चरण 07 मई को 94 सीटों, चतुर्थ चरण 13 मई को 96 सीटों, पांचवे चरण में 20 मई को 49 सीटों, छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों पर सातवें व अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होंगे जिसमें 57 सीटों पर मतदान होंगे। वहीं मतों की गिनती एक साथ 4 जून को एकसाथ होगी।

 

झारखंड में चार चरणों मे होंगे मतदान

झारखण्ड की कुल 14 लोकसभा सीटों के लिए कुल चार चरणों मे मतदान होंगे। झारखंड में चौथे चरण से लेकर सातवें चरण तक मतदान होंगे। जिसमें आगामी 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान झारखंड के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा के लिए मतदान होंगे वहीं पाँचवे चरण के लिए होने वाले मतदान 20 मई को होंगे जिसमे चतरा, कोडरमा और हजारीबाग लोकसभा में मतदान होंगे। वहीं छठे चरण के लिए 25 मई को मतदान रांची, गिरिडीह, जमशेदपुर और धनबाद लोकसभा में मतदान होंगे। सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होंगे जो राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *