नैनो इंटरप्राइजेज के लिए 15 महिला उद्यमियों को दिया ऋण
नैनो इंटरप्राइजेज के लिए 15 महिला उद्यमियों को दिया ऋण
डीजे न्यूज, धनबाद : ग्रामीण उद्यमिता विकास केंद्र गोविंदपुर के माध्यम से सोमवार को नैनो इंटरप्राइजेज के लिए 15 महिला उद्यमियों को 15 लाख रुपए ऋण दिया गया। साथ ही सभी उद्यमियों का उद्यम रजिस्ट्रेशन कराया गया। ऋण की राशि कम ब्याज दर पर मिलने से सभी महिला उद्यमी उत्साहित दिखी। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के नवीन कुमार ने बताया कि महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने हेतु जेएसएलपीएस लगातार प्रयासरत है। इन उद्यमियों के व्यापार का डे बुक, मासिक पुस्तिका आदि का भी संधारण कराया जाता है। रमेश कुमार मंडल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए जेएसएलपीएस दीदियों को ऋण की व्यवस्था करके दे रही है। जिससे एक सशक्त महिला उद्यमी का समाज में निर्माण हो सके। मौके पर महिला उद्यमी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक आदि उपस्थित थे।