शत्रुघ्न महतो के पक्ष में चिटाही पहुंचे खगड़िया के लोजपा सांसद, हेमंत सरकार पर बोला हमला

0
Screenshot_2024-11-05-15-13-44-709_com.whatsapp-edit

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : राज्य की हेमंत सरकार ने पांच साल के दौरान कोई कार्य नहीं किया है। चुनाव को नजदीक देख आननफानन में नौकरी के नाम पर भरी दोपहरी में युवाओं को दौड़ा दिया। परिणामस्वरूप उत्पाद सिपाही की बहाली के दौरान कई युवक काल के गाल में समा गए। उक्त बातें बिहार के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने मंगलवार को कहीं। वह चिटाही स्थित सांसद ढुलू महतो के आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। वह सांसद ढुलू के

बड़े भाई व बाघमारा के भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पक्ष में समर्थन मांगने आए हैं।

उन्होंने राज्य में बढ़े भ्रष्टाचार के मामलों पर भी हेमंत सरकार को घेरते हुए कहा कि सभी जिलों में भ्रष्टाचार चरम पर है। अंचल कार्यालय से लेकर ऊपर तक के अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। आम जनता परेशान हो चुकी है। म्यूटेशन जैसे कार्यों के लिए सभी प्रखंड में रेट फिक्स कर दिया गया है। धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि इस सरकार ने राज्य को लूटने का काम किया है। तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले इन लोगों ने आदिवासियों को ठगा है। इस सरकार में न तो हमारी रोटी, न बेटी और न ही हमारी माटी सुरक्षित है। उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा के लिए राज्य में भाजपा की सरकार बनाएं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *