अभ्यर्थियों का प्राप्तांक तथा कट ऑफ मार्क्स की सूची वेबसाईट पर प्रकाशित
अभ्यर्थियों का प्राप्तांक तथा कट ऑफ मार्क्स की सूची वेबसाईट पर प्रकाशित
15 जनवरी को कर सकते है दावा समर्पित
डीजे न्यूज, धनबाद: चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के तहत 29 दिसंबर को आयोजित लिखित परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक तथा कट ऑफ मार्क्स से संबंधित सूची अधिकृत वेबसाईट www.dhanbad.nic.in पर प्रकाशित गया है।
प्राप्त अंको के संबंध में किसी प्रकार का दावा यदि किसी अभ्यर्थी को समर्पित करना हो तो वे 15 जनवरी को 5:00 बजे अपराह्न तक धनबाद समाहरणालय नया भवन के प्रथम तल के कमरा सं0-109 में ड्राप बॉक्स या अधिकृत मेल आई डी0-gs1612dhn@gmail.com के माध्यम से समर्पित कर सकते है। विवेचनोपरान्त किसी अभ्यर्थी का दावा सही पाया जाता है, तो इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।