मतदान से 48 घंटे पूर्व बंद हो जाएगी शराब दुकानें
मतदान से 48 घंटे पूर्व बंद हो जाएगी शराब दुकानें
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक ने की ड्राई डे की घोषणा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल विभाग निर्वाचन और उत्पाद आयुक्त रांची के आदेशानुसार उत्पाद अधीक्षक गिरिडीह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदान की तिथि से 48 घंटे पूर्व जिले में ड्राई डे की घोषणा कर दी है। बता दें कि गिरिडीह जिले में आगामी 20 मई और 25 मई को मतदान होना है वहीं पड़ोसी जिलों में 19 अप्रैल और 1 जून को मतदान होना है। जिसके लिए उत्पाद विभाग ने 17 अप्रैल 2024 संध्या पाँच बजे से 19 अप्रैल संध्या 5 बजे तक वहीं 18 मई संध्या 5 बजे से 20 मई संध्या 5 बजे तक, 23 मई संध्या 5 बजे से 25 मई संध्या 5 बजे तक और 30 मई संध्या 5 बजे से 1 जून संध्या 6 बजे तक जिले में शराब की दुकानों को बंद रखते हुए ड्राई डे की घोषणा की है।