खुखरा के करमाटांड़ स्कूल में लायंस क्लब और मारवाड़ी युवा मंच ने किया गर्म कपड़ों का वितरण
खुखरा के करमाटांड़ स्कूल में लायंस क्लब और मारवाड़ी युवा मंच ने किया गर्म कपड़ों का वितरण
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : लायंस क्लब और मारवाड़ी युवा मंच ने संयुक्त रूप से खुखरा के करमाटांड़ स्कूल में पोशाक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के बीच स्वेटर, कम्बल, थर्मस, बिस्कुट और लड्डू वितरित किए गए। कार्यक्रम खुखरा के निवासियों के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसमें लायंस क्लब और मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी उपस्थित थे और उनका स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी पांडेय, उपमुखिया गोवर्धन रजक, सोमनाथ पाण्डेय, दिनेश बर्नवाल, पवन बर्नवाल, तुलसी स्वर्णकार, अजय तूरी और रवि स्वर्णकार सहित कई लोग उपस्थित थे।