बनारस की गंगा आरती की तरह बेकारबांध में सावन की पहली सोमवारी को होगी शिव महाआरती, बेकारबांध में अद्भुत होगा नजारा

0
IMG-20220711-WA0002

डीजे न्यूज, धनबाद :
झारखण्ड इण्डस्ट्रीज एण्ड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा) के तत्वावधान में सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन हौटल बसुन्धरा रेसिडेन्सी, हरि मंदिर रोड, हीरापुर में हुई। इस मौके पर जीटा के अध्यक्ष अमितेष सहाय, महासचिव राजीव शर्मा एवं कोषाध्यक्ष नन्दलाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर धनबाद जिले में पहली बार सावन के प्रथम सोमवारी अर्थात आगामी 18 जुलाई की शाम 5 बजे से शहर के राजेन्द्र सरोवर, बेकरबांध में बनारस की गंगा आरती के तर्ज पर शिव महा आरती का भव्य आयोजन सुप्रसिद्ध आचार्य श्री रणधीर जी एवं उनकी टीम के सानिध्य में होगी। उक्त कार्यक्रम के तहत कोयम्बटूर स्थित ईशा फाउडेशन में स्थापित भगवान शिवजी की प्रतिमा के तर्ज पर यहां राजेन्द्र सरोवर में 15 फीट से एवं 12 फीट चौड़े भगवान भेलेनाथ का कटआउट लगाई जायेगी, जो आकर्षण का केन्द्र होगा। साथ ही अलौकिक भव्य शिव महाआरती के समय रंगारंग लाईट डॉल्बी साउण्ड सिस्टम के साथ बाहर विभिन्य कलाकारों के द्वारा भजनों का अद्भुत समागम होगा जिससे महाआरती स्थल गुलजार होगी।
आयोजन स्थल पर भगवान शिव की प्रतिमा को त्रिशुल, डमरू, उद्राक्ष की माला एवं विभिन्न
साज-सज्जा सहित मभूत आदि से सजाया जायेगा।
विश्व शांति एवं जन-कल्याणार्थ हेतु यह आयोजन किया जा रहा है। विगत दो वर्षों से कोरोना काल में असमय हुई लोगों की मौत के कारण भटकती आत्माओं की शांति पूर्ण मुक्ति, उक्त महामारी से सुरक्षित बचे लोगों के कल्याण हेतु आयोजन की जा रही है। साथ ही धनबाद जिले में सम्पूर्ण निवासियों पर भगवान भोले की सदैव कृपा बनी रहे सब पर सुख शांति, समृद्धि के साथ उन्नति के पथ पर आगे बढ़ता रहे, यही हम सब की कामना होगी।
प्रेस वार्ता के माध्यम से आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से
अपील की गई है कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के पूजन सामाग्री अपने साथ ना लेकर आएं। साथ
ही सभी श्रद्धालुओं का प्रवेश निःशुल्क होगा। यदि श्रद्धालु अपने साथ छोटे बच्चे को लेकर आते हैं तो उसकी निगरानी उन्हें स्वयं करनी होगी।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से झारखण्ड इण्डस्ट्रीज एण्ड ट्रेड एशोसिएशन के अध्यक्ष अमितेष सहाय, महासचिव राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष नन्दलाल अग्रवाल, अविष्कार डायग्नोसिस के निदेशक दीवेन तिवारी, संजीव चौरसिया एवं अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *