आइसीयू और आपरेशन थियेटर की तरह रसोई घर में भी बिना जूता-चप्पल के जाएं : विधानसभाध्यक्ष

0

आइसीयू और आपरेशन थियेटर की तरह रसोई घर में भी बिना जूता-चप्पल के जाएं : विधानसभाध्यक्ष

डीजे न्यूज, डिफेंस एन्क्लेव, प्रीत विहार, दिल्ली : वर्तमान युग मे बच्चों मे नैतिक शिक्षण शिविरों की महती आवश्यकता है। यह बातें यहां बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे आयोजित नैतिक शिक्षण शिविरों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कही। उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा के वैज्ञानिक आधार हैं। जिस प्रकार ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू में जूते चप्पल पहनना वर्जित है ठीक उसी प्रकार रसोई घर में भी जूते चप्पल पहनकर नहीं जाना चाहिए। समारोह को विधायक अनिल बाजपेई, भाजपा प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, मनोज कुमार जैन निगम पार्षद, निर्मल जैन पूर्व महापौर ने भी सम्बोधित किया।
समिति के पाठशाला मंत्री अशोक जैन ने बताया कि नैतिक शिक्षा समिति गत 38 वर्षों से नन्हे मुन्ने बच्चों में नैतिक सुसंस्कारों का बीजारोपण कर रही है। बच्चों को सुसंस्कार, धार्मिक शिक्षा के साथ राष्ट्र प्रेम, जल ऊर्जा व प्रदूषण संरक्षण का महत्व समझाया जाता है। उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष दिल्ली व एनसीआर में आयोजित 70 ग्रीष्मकालीन शिविरों मे 8000 से अधिक बच्चों को अनुशासन, नित्य प्रति देव दर्शन, बुजुर्गों व गुरुओं का सम्मान आदि विषयों का पाठ पढ़ाया गया। समापन समारोह में बच्चों ने धर्म, समाज व राष्ट्र से संबंधित विषयों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया। समिति के अध्यक्ष धनपाल सिंह जैन ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं, विद्वानों, शिक्षकों के साथ स्कूल के निदेशक योगेश अरोड़ा व प्रधानाचार्य संतोष आहूजा के पूर्ण सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *