बिहार की तरह गिरिडीह में भी पहली बारिश में ही धंसा पुल
बिहार की तरह गिरिडीह में भी पहली बारिश में ही धंसा पुल
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पड़ोसी राज्य बिहार में पुल धंसने का सिलसिला अभी थमा भी नहीं था कि इधर शनिवार रात को पहली ही बारिश में झारखंड के गिरिडीह में बन रहे एक निर्माणाधीन पुल का एक भाग गिर गया है। इससे निर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता पर कई सवाल खड़ा होने लगा है। बताते हैं कि पथ निर्माण विभाग से लगभग साढ़े पाँच करोड़ की लागत से ॐ नमः शिवाय कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी और कारीपहरी के बीच अरगा नदी पर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा था। लेकिन साल की पहली ही बारिश में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया। इधर स्थानीय लोग पुल के ध्वस्त होने पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगा रहे हैं।