परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए जीवन बीमा जरूरी : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20221213-WA0001

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व डीजीएम सुबोध कुमार ने मंगलपरी करे ऑरबीट होटल में दीप प्रज्वलित कर स्टार यूनियन दाई-इची लाइफ इंश्योरेंस (एसयूडी लाइफ), भारत के दो प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और दाई-इची लाइफ होल्डिंग्स जापान के बीच एक संयुक्त उद्यम “जीवन बीमा जागृति अभियान” का शुभारंभ किया। साथ ही जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा गिरिडीह जिले से नुक्कड़ नाटक और शैक्षिक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बीमा के उपयोग को बढ़ावा देकर प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी अप्रत्याशित घटनाओं के खिलाफ व्यक्तियों को सुरक्षित करने के लिए किया गया।

 

अभियान की शुरुआत करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जीवन बीमा जागृति अभियान से होने वाले लाभ से अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि SUD LIFE प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा उपलब्ध करा रही है। लोगों को जीवन बीमा साक्षरता अभियान से जुड़कर भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण की जानकारी लेनी चाहिए ताकि आपके परिवार की सुरक्षा और सहारा मिल सकें। जीवन बीमा लेने से काफी लाभ मिलेगा। आपकी अकाल मृत्यु के बाद जीवन बीमा की रकम से आपके परिवार को सहारा मिलता है। इससे बच्चों की पढ़ाई, शादी और यहां तक कि पुराने कर्ज की भरपाई की जा सकती है। जीवन बीमा आपके लिए बचत का बढ़िया जरिया है। जरूरत के समय आपके जीवन बीमा पॉलिसी आपके बड़े काम आती है ताकि किसी के आगे हाथ फैलाना ना पड़े। इसके माध्यम से नियमित अवधि पर राशि प्राप्त करने की भी सुविधा तथा बीमा पॉलिसी पर लोन लेने की भी सुविधा मिलती है। उन्होंने कहा कि एक जीवन बीमा यह सुनिश्चित करता है कि आपके दुर्भाग्यपूर्ण निधन के मामले में आपका परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित है। जीवन बीमा निकट भविष्य में आपके साथ कुछ होने की स्थिति में आपके परिवार को एकमुश्त राशि का भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

डीजीएम सुबोध कुमार ने कहा कि डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI), SUD लाइफ प्रमोटेड की अवधारणा को बढ़ावा देता है। गिरिडीह जिले से नुक्कड़ नाटक और शैक्षिक प्रश्नोत्तरी जैसी पहल और शेष को कवर किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के दौरान, एसयूडी लाइफ इंश्योरर ने जिलों से लगभग 3000 बैंकिंग-बिजनेस संवाददाताओं को प्रत्येक पात्र घर का दौरा करने और बीमा जागरूकता में तेजी लाने के लिए आमंत्रित किया गया। एसयूडी लाइफ ने हर पात्र व्यक्ति को बीमा कवरेज प्रदान करने के लिए बीमा नियामक के दृष्टिकोण को पूरा करने में सक्रिय रूप से और दिल से भाग लेने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *