गिरीडीह के 166 संकुल विद्यालयों में 800 किताबों से लैस पुस्तकालय खुलेगा

0
IMG-20230920-WA0030

गिरीडीह के 166 संकुल विद्यालयों में 800 किताबों से लैस पुस्तकालय खुलेगा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले में सरकारी विद्यालय के कक्षा एक एवं दो में पढ़ रहे बच्चों के लिए बुनियादी साक्षरता के सुदृढ़ीकरण के लिए रूम टू रीड संस्था के सहयोग से कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। झारखंड के दो जिले क्रमश : हजारीबाग एवं गिरिडीह से इसकी शुरुआत की जा रही है। कार्यक्रम के अंतर्गत मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण शिक्षक प्रशिक्षण सीआरपी बीआरपी का प्रशिक्षण शामिल है। जिले के 166 संकुल विद्यालयों में 800 किताबों से युक्त पुस्तकालय का खोला जाएगा। संकुल के संबंधित विद्यालयों में चक्र अनुक्रम में किताबें अलग-अलग विद्यालयों एक सीमित अवधि तक पहुंचाई जाएगी ताकि सभी विद्यालय के बच्चे इन पुस्तकों को पढ़कर अपने ज्ञान का विस्तार कर सके। निपुण भारत के तहत बुनियादी साक्षरता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। रूम टू रीड संस्था रीडिंग स्किल एवं भाषा ज्ञान के विकास के लिए जानी जाती है। नली हेलो को मौखिक भाषा ध्वनि जागरूकता वर्ण ज्ञान धारा प्रवाह पठान समाज लेखन एवं स्वतंत्र पठन के महत्व की जानकारी मिलेगी। संस्था द्वारा कुछ पूरक सामग्रियों का भी निर्माण किया गया है जो सभी विद्यालय के बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा।

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची एवं रूम टू रीड संस्था के साथ इकरारनामा हुआ है जिसके तहत झारखंड के दो जिलों में बुनियादी साक्षरता पर कार्य करने हेतु गैर वित्तीय अनुमति प्रदान की गई है।

 

जिले के 13 प्रखंडों से कुल 52 मास्टर ट्रेनरों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण होटल अशोका इंटरनेशनल के मीटिंग हॉल में शुभारंभ किया गया।

कक्षा एक एवम दो में अध्यन- अध्यापन करने वाले भाषा शिक्षकों को प्रखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रशिक्षण के शुभारंभ पर जिला शिक्षा पदाधिकारी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी श्री राम जी कुमार एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अभिनव कुमार द्वारा भाग लिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बुनियादी साक्षरता राष्ट्रीय महत्व का विषय है। नई शिक्षा नीति के तहत प्रत्येक बच्चे में इसका विकास किया जाना है। सभी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में अपनी पूरी प्रतिभागिता निभाएंगे और संदर्भित सभी पहलुओं को आत्मसात करते हुए सर्वप्रथम अपने विद्यालय में इसका उपयोग करेंगे। अपने विद्यालय के बच्चों में बुनियादी साक्षरता का प्रसार करेंगे। साथ ही साथ आप अपने विद्यालय को एक रोल मॉडल के रूप में विकसित करेंगे ताकि अन्य शिक्षक इसका अनुसरण कर सकें।

प्रशिक्षक के रूप में रूम टू रीड संस्था से नैंसी डोगरा एवं शशिकांत सिंह, सूरज पांडेय एवं कार्तिक मुखर्जी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *