आइए गिरिडीह पुलिस से जानते हैं कैसे हम साइबर अपराध से बच सकते हैं

0

आइए गिरिडीह पुलिस से जानते हैं कैसे हम साइबर अपराध से बच सकते हैं 

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जागरूकता के लिए प्रकाशित कराया बुकलेट, आम लोगों के बीच बंटवा रही पुलिस, शहर में जगह-जगह लगाए गए होर्डिंग्स

सुस्मिता, गिरिडीह : साइबर अपराध के मामले में गिरिडीह जिला अब जामताड़ा जिला से पीछे नहीं है। देशभर की पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में गिरिडीह पहुंचती रहती है। साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गिरिडीह के नए पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा जागरूकता अभियान चला रहे हैं। एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व मेंं गिरिडीह पुलिस एक बुकलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है कि कैसे आप साइबर अपराध से बच सकते हैं। गिरिडीह शहर में जगह-जगह इसससे संबंधित होर्डिंग्स लगाए गए हैं। साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता अभियान का बुकलेट जिलेभर में गिरिडीह पुलिस बंटवा रही है। आइए जानते हैं गिरिडीह पुलिस के अनुसार साइबर अपराध से हम कैसे बच सकते हैं।

 

साइबर अपराधियों के इन हथकंडों से बचें

 

एप से लोन लेते समय सावधान रहें

अंजान नंबर से आने वाले वीडियो काल को रिसीव न करें। सेक्सट्रोशन से सुरक्षित रहें

 

किसी अंजान मोबाइल नंबर से काल आने पर अपनी कोई भी निजी जानकारी साझा न करें

 

किसी अंजान व्यक्ति को बैंकिंग संबंधित जानकारी जैसे ओटीपी, क्रेडिट व डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर न दें

 

गूगल पर सर्च कर कसटमर केयर का नंबर या हॉक्टर का नंबर ढूंढ कर कॉल न करें। आॅफिशियल वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर ही संपर्क करें

 

किसी भी अंजान लिंक या यूआरएल पर क्लिक न करें

 

 

किसी भी लुभावने कैश बैंक के आॅफर के झांसे में न आएं

 

सोशल मीडिया साइड पर प्राइवेसी सेटिंग ऑन रखें

 

इंटरनेट पर वर्क फ्रॉम ऑफ के नाम पर ठगी करने वालों से रहें सावधान

 

किसी भी अंजान व्यक्ति से ऑनलाइन चैटिंग प्लेटफार्म पर चैट करते समय सतर्क रहें, ये आपको लिंक भेजकर आपके सिस्टम को हैक कर सकते हैं

 

सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक आदि पर अंजान लोगों से दोस्ती करते समय सावधान रहें

 

ओएलएक्स या किसी अन्य प्लेटफार्म पर अत्याधुनिक लुभावने के झांसे में न पड़ें

 

लॉटरी वाली धोखाधड़ी से सावधान रहें, आप लकी विजेता के रूप में चुने गए हैं, ऐसे ईमेल या एसएमएस के झांसे में न आएं

 

इन बातों पर भी रहें सावधान

 

साइबर अपराधी व्वाइश स्पाफिंग के माध्यम से आवाज बदलकर आपके परिजनों को कॉल कर सकते हैं। सावधान रहें

 

फोन या इंटरनेट का प्रयोग करते समय आंख मूंदकर भरोसा ना करें, सौ बार सोचें, विचार करें, तब आगे बढ़ें

 

दुकानदार ऑनलाइन पेमेंट ग्राहक का रिकॉर्ड मेनटेन करें ताकि ठगी का शिकार होने या फर्जी पैसे के कारण खाता बंद हो जाने की स्थिति में पुलिस उस ग्राहक को ढूंढ सके।

 

किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से किए जाने वाले ठगी से बचें

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *