सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का वाहन चालकों को पढ़ाया पाठ
डीजे न्यूज, धनबाद : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों में मोटर यान अधिनियम के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।इस दौरान अभिभावकों से अपील की गई कि स्कूली बच्चों को वाहन ड्राइविंग नहीं करने दें। साथ ही लोगों से दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करने, वाहन निर्धारित गति सीमा में ही चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने तथा वाहन को निर्धारित पड़ाव व पार्किंग स्थल में ही पार्क करने की अपील की गई।
यह जागरूकता अभियान धनबाद यातायात पुलिस, जिला परिवहन कार्यालय एवं सड़क सुरक्षा समिति धनबाद के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया।