पूर्वी टुंडी स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ जांच, 6 नए मरीज मिले
पूर्वी टुंडी स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ जांच, 6 नए मरीज मिले
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद: शुक्रवार को पूर्वी टुंडी स्वास्थ्य केंद्र में कुल 26 कुष्ठ संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिसमें 6 नए मरीज पाए गए। सभी नए मरीजों को मल्टी-ड्रग थेरेपी (MDT) की दवा दी गई, साथ ही पुराने मरीजों को सेल्फ केयर किट और MCR चप्पल वितरित की गई।
आज की जांच टीम में टाटा स्पर्श जामाडोबा से लालबाबू सिंह, NLR से कांशीनाथ चक्रवर्ती, DNT टीम से NMA जयप्रकाश मंडल और PMW प्रभात मुखर्जी शामिल थे। जिले में अब तक कुल 1406 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है, जिसमें 82 नए कुष्ठ मरीज मिले हैं और सभी को MDT दवा खिलाई जा रही है।