28 अगस्त से 13 सितंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान

0
Screenshot_20240812_180159_Gallery

28 अगस्त से 13 सितंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान

2261 दल प्रतिदिन करेंगे 20-20 घरों में जांच

डीजे न्यूज, धनबाद: राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन सभागार में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन की अध्यक्षता में कुष्ठ रोगी खोज अभियान के प्रथम चरण के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। सिविल सर्जन ने बताया कि धनबाद जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान 28 अगस्त से 13 सितम्बर 2024 तक चलाया जायेगा। जिले में लगभग 500202 घर है। जिसमें सहिया एवं पुरूष कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जा कर सघन जांच की जाएगी। साथ ही प्रचार-प्रसार के माध्यम से कुष्ठ रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सहिया एंव पूरूष कार्यकर्ता द्वारा प्रतिदिन 20 घरों में जांच की जाएगी। जिलें में सघन जांच के लिए 2261 टीम बनाई गई है। वहीं अभियान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 444 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि सभी प्रखंडों में कार्यरत कर्मी माइक्रोप्लान के अनुसार प्रतिदिन कार्य करेगें। साथ ही प्रतिदिन का प्रतिवेदन प्रखंड मुख्यालय में जमा करेगें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *