30 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा कुष्ठ जागरूकता एवं कुष्ठ रोग खोज अभियान

0
IMG-20250118-WA0117

30 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेगा कुष्ठ जागरूकता एवं कुष्ठ रोग खोज अभियान

डीजे न्यूज, धनबाद: उप विकास आयुक्त सादात अनवर की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान – 2025 एवं कुष्ठ रोग खोज अभियान (द्वितीय चक्र) के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई।

उप विकास आयुक्त ने गांव स्तर पर ग्रामगोष्ठी का आयोजन करने, आंगनबाड़ी, स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों में शपथ दिलाने एवं कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। वहीं सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने कहा कि 30 जनवरी से 14 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता एवं कुष्ठ रोग खोज अभियान के दौरान जिन-जिन गांवों में विगत 5 वर्षों के अंदर एक भी कुष्ठ के रोगी मिले हैं वहां सहिया एवं पुरुष स्वयंसेवक द्वारा घर-घर जाकर लोगों की शारीरिक जांच की जाएगी एवं उन्हें कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा।

अभियान के दौरान लोगों को बताया जाएगा कि यह रोग न अभिशाप है न पुश्तैनी। इलाज करने से इस रोग से निजात मिल जाती है। दवाईयों का खुराक नियमित रूप से करने से यह रोग पूर्ण रूप से ठीक हो सकता है। उपचार एवं इसकी दवा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क दी जाती है। सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को अपने-अपने प्रखण्ड में बैठक आयोजित कर अभियान की जानकारी सभी सहिया व संबंधित लोगों को देने को कहा। बैठक में कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास ने कुष्ठ रोग के लक्षण, उसका उपचार एवं सहिया द्वारा रोगी के प्रति जवाबदेही पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, डीपीएम नीरज कुमार यादव, डॉ विकास राणा, डॉ सुनील कुमार सिंह, फिजियोथैरेपिस्ट दीपाली राय, स्वास्थ्य विभाग के लिपिक रणधीर कुमार, जितेन्द्र कुमार, एनजीओ पाल, आत्मस्वाभिमान, टाटा स्पर्श के प्रतिनिधि, सभी प्रखंड के एमओआईसी एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *