ग्रमीण जलापूर्ति योजना का टुंडी में विधायक ने किया शिलान्यास
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत टुंडी प्रखण्ड अंतर्गत लुकैया पंचायत के लुकैया ग्राम के बरकार नदी के समीप स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं स्थानीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के जिला प्रतिनिधि राम प्रसाद महतो ने संयुक्त रूप से जलापूर्ति योजना कार्य का शिलान्यास किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि लगभग 71 करोड़ की लागत से इस जलापूर्ति योजना से टुंडी एवं पूर्वी टुंडी के कुल आठ पंचायत के 96 गांव के 64 हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना के लिए कुल 6 जल मीनार भी बनाये जाएंगे । इस तरह से हर घर शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा क्योंकि इस क्षेत्र में पीने के पानी का अभाव रहता था। इस कार्य को लागभग 3 साल में पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो जिला सचिव पवन महतो, प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कु,सचिव कामेश्वर सिंह चौधरी,बसंत महतो, महेश प्रधान, गणेश महतो, सहायक अभियंता जनार्दन सिंह, सुरेन्द सोरेन,धनेश्वर मुर्मु, लप्सा किस्कु,प्रकाश चौधरी,सनजय चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।