पीरटांड़ में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन, पैनल अधिवक्ताओं ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
पीरटांड़ में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन, पैनल अधिवक्ताओं ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) :
प्रखंड मुख्यालय पीरटांड़ में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के तत्वावधान में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ मनोज कुमार और सीओ गिरिजानंद किसी ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में पैनल अधिवक्ता मीरा कुमारी और रवि कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों को कानून की बुनियादी जानकारी दी और कानूनी जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला। अधिवक्ताओं ने कहा कि आज के आधुनिक युग में जागरूकता की कमी के कारण लोग अक्सर कानून के जाल में फंस जाते हैं। ऐसे शिविरों का उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों और कानूनों के प्रति जागरूक करना है।
शिविर में घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना और महिलाओं से जुड़े कानूनी मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से मुफ्त कानूनी सलाह लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर महेश राम, बीरबल किशकु, मुकेश कुमार, बिनोद कुमार, जितेंद्र कुमार, पिंटू कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे। उपस्थित जनों ने इस तरह के शिविरों को ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी बताया।