ऐसी छाप छोड़िए कि विद्यालय के बच्चे ही नहीं समाज और परिवेश आपका नाम ले : भूतनाथ रजवार
ऐसी छाप छोड़िए कि विद्यालय के बच्चे ही नहीं समाज और परिवेश आपका नाम ले : भूतनाथ रजवार
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद जिले के नवनियुक्त उच्च विद्यालय के शिक्षकों का दस दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को उत्कृष्ट विद्यालय एसएसएलएनटी के सभागार में संपन्न हो गया।
नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने अपने आशीर्वचनों से सबों में प्रेरणा का भाव जगा दी। उन्होंने कहा कि आप महज एक शिक्षक नहीं, बच्चों के लिए एक अभिभावक और कांसेलर भी हैं। आप अपने कर्मों से विद्यालय में ऐसी छाप छोड़िए कि विद्यालय के बच्चे ही नहीं समाज और परिवेश आपका नाम ले। ऐसा कुछ कीजिए कि आपके पढ़ाए बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षाओं में सफल हो सकें । उन्होंने प्रशिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी बातों को अपने विद्यालय में धरातल पर उतारें ।
एडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण में सिखाए गए तथ्य को आप सभी डाइल्यूट नहीं होने दें।
एसआरपी दिलीप कुमार कर्ण ने कहा कि आप अपने कर्मों से जिला से अनेक उत्कृष्ट विद्यालय बनाने में योगदान दें । अन्य एसआरपी राज कुमार वर्मा ने अपने उत्कृष्ट संबोधन में कहा कि आप अपने कृतित्व से बच्चों को आईआईटियन बनाएं । समारोह को प्रिंसिपल राजेश, लक्ष्मी और ललन ने भी संबोधित किया।
समग्र शिक्षा की ओर से एपीओ प्रदीप रवानी एवं एसीपी अशोक रवानी ने भी महत्वपूर्ण बातें बताई ।
प्रशिक्षण के पहले दिन से संचालन कर रहे हरेंद्र गुप्ता ने भी ओजपूर्ण स्पीच दी ।
इसके पहले नवनियुक्त शिक्षकों की ओर से कार्यक्रम का संचालन किया गया और सभी प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया।