अग्रणी पब्लिकेशन ने शिक्षकों को किया सम्मानित

0
IMG-20220905-WA0008

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा जगत में विशेष योगदान के लिए गिरिडीह के अग्रणी पब्लिकेशन संस्थान ने दो शिक्षकों, मोहम्मद शोएब और मोइनुउद्दीन शमसी को शाॅल ओढ़ाकर और पुस्तक उपहार देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि गिरिडीह के शिक्षा जगत में शिक्षक मोहम्मद शोएब का विशेष योगदान रहा है। गिरिडीह इंटर उच्च विद्यालय के शिक्षक रहे मो शोएब बाद में सर जे.सी. बोस बालिका उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए। वर्तमान में मो शोएब अब्दुल कय्यूम अंसारी गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं।
सरकारी उर्दू शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए मोईनुद्दीन शमसी का गिरिडीह में उर्दू शिक्षा में प्रशंसनीय योगदान है। अध्यापन के साथ उनका गिरिडीह की अदबी दुनिया में भी नाम है। गिरिडीह में होने वाले मुशायरों और कवि सम्मेलनों में इनकी मौजूदगी हमेशा दिखती है। लेखक डॉ छोटू प्रसाद ने उन्हें सम्मानित किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *