बिजली पोल गाड़ने पर बवाल, पुलिस पर पथराव के बाद लाठीचार्ज

0
IMG-20220507-WA0032

डीजे न्यूज, धनबाद : शनिवार को टुंडी-लोहार बरवा पथ पर बिंदो हरि मोड़ के समीप 33 केवीए तार ले जाने के सवाल पर भारी बवाल हो गया। ग्रामीणों ने पोल गड़वाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इसके बाद टुंडी के सीओ एजाज अंसारी के आदेश पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया। तीन ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में टुंडी एवं गोविंदपुर के सीओ के साथ ग्रामीणों की बैठक हुई। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बिजली पोल गाड़ने एवं तार आगे ले जाने का काम शुरू हुआ। इसके बाद हिरासत में लिए गए तीनों लोगों को देर शाम थाना से छोड़ दिया गया।
विदित हो कि टुंडी प्रखंड के कटनिया में पावर सब स्टेशन बन रहा है। इसके लिए कांड्रा पावर हाउस से कटनिया तक 33 केवीए लाइन के लिए पोल एवं तार खींचने का काम प्रस्तावित है। बिंदो हरि मोड़ इलाके के ग्रामीण अपने क्षेत्र से 33 केवीए का तार ले जाने नहीं दे रहे हैं। इस कारण, दो साल से यह काम ठप है। शनिवार को टुंडी के अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी पुलिस बल के साथ वहां
पहुंचे थे।

ग्रामीणों के साथ टुंडी के अंचल अधिकारी की दो चक्र बातचीत हुई। मामला सुलझ गया था। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने गाली गलौज एवं पत्थरबाजी शुरू कर दी। इससे स्थिति बिगड़ गयी। ग्रामीणों ने जबरन काम रोक दिया। बड़ी संख्या में महिलाएं सामने आकर गांव से बिजली का तार गुजरने का विरोध करने लगी। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई। ग्रामीण पुलिस बल पर पथराव करने लगे। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। भीड़ को उग्र होते देख टुंडी के अंचलाधिकारी एजाज हुसैन ने लाठीचार्ज का आदेश दे दिया। इधर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए टुंडी, बरवाअड्डा, गोविंदपुर एवं पुलिस लाइन से सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवानों को बुला लिया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *