लातेहार के प्राथमिक शिक्षकों की शीघ्र होगी प्रोन्नति : उपायुक्त

0
IMG-20231124-WA0002

लातेहार के प्राथमिक शिक्षकों की शीघ्र होगी प्रोन्नति : उपायुक्त

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता में दिया आश्वासन

संघ ने पूछा, प्रोन्नति ससमय नहीं मिलने से प्रधानाध्यापक के बदले प्रभारी प्रधानाध्यापक से कब तक लिया जाएगा कार्य?

डीजे न्यूज, लातेहार : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई लातेहार का शिष्टमंडल गुरुवार को उपयुक्त हिमांशु मोहन से मिलकर उन्हें प्रारंभिक शिक्षकों की लंबे अरसे से लंबित प्रोन्नति एवं अन्य समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से जिला महासचिव अजय कुमार ने उपायुक्त के समक्ष यह बात रखी कि प्रारंभिक शिक्षक नियमावली 1993 के तहत प्रारंभिक शिक्षकों को विभिन्न ग्रेडों में प्रोन्नति के लिए उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिए है।

इसके तहत विभाग स्तर से उसमें संशोधन कर विभिन्न संकल्प 3027 14.12.2015, 1145/18.07.2019, 619/26.08.202/ 936/14.11.2022,912/10.07.2023, 696/23.8.2023 866/14.11.2023 आदि निर्गत कर राज्य के सभी उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया। यह निर्देश न्यायादेश को ध्यानगत के तहत निर्धारित रोस्टर का पालन करते हुए वैचारिक सहित विभिन्न ग्रेडों में पद रिक्ति की तिथि से वैचारिक रूप से भूतलक्षी प्रोन्नति देने के लिए मानक वरीयता सूची संधारित कर वरीयता सूची का प्रकाशन प्रत्येक वर्ष नियत समय पर करते हुए प्रोन्नति देना सुनिश्चित किया गया है। विभागीय शिथिलता के कारण कई वर्षों से जिले के प्रारंभिक शिक्षकों की प्रोन्नति बाधित है‌। संगठन शिक्षकों के शीघ्र प्रोन्नति के लिए पूर्व में कई बार निवेदन कर चुका है। वरीय प्रारंभिक शिक्षक विभागीय भेद-भाव के कारण 30 -35 वर्षों तक ग्रेड-01 के एक ही वेतनमान में सेवा के उपरांत सेवानिवृत हो रहे हैं, जो माननीय न्यायादेश/विभागीय निर्देशों का अवमानना है। जिस पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक शिक्षकों को शीघ्र प्रोन्नति देने का प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष अमूल्य रत्न द्विवेदी, संगठन महामंत्री किरानी उरांव, संयुक्त सचिव सुरेश राम, वरीय उपाध्यक्ष रईस अहमद, मो शमशेर आलम, ओमप्रकाश, वसंत राम आदि शिक्षक शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *