धनबाद के जोगता में भू धंसान, दो बच्चों समेत मजदूर दबा

0

धनबाद के जोगता में भू धंसान, दो बच्चों समेत मजदूर दबा

मंदिर सहित बजरंगबली की प्रतिमा भी जमींदोज

तरुण कांति घोष, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल की मोदीडीह कोलियरी अंतर्गत जोगता 11 नंबर धौड़ा में सोमवार रात करीब दो बजे उस समय अफरातफरी मच गई जब जोरदार आवाज के साथ 80 फीट की परिधि में जमीन 30 फीट धंस गई और दो जगह बड़ा गोफ बन गया। इस गोफ में  बजरंगबली की प्रतिमा सहित मंदिर तथा दैनिक मजदूर श्यामबहादुर भुइयां व रामबहादुर भुइयां का घर जमींदोज हो गया। गोफ में मोटरसाइकिल, फ्रीज व अन्य घरेलू सामान समा गया। घर पर सोए श्यामबहादुर (40 वर्ष) व उसके दो बच्चे अरुण कुमार (12 वर्ष) एवं तरुण कुमार (8 वर्ष) मलवे में दब गए। ग्रामीण काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाल इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज धनबाद ले गए, जहां वे इलाजरत हैं। इधर गोफ से गैस रिसाव होने से इलाके में अंधेरा छा गया।

 

ऐसे हुई घटना :

 

ग्रामीणों ने बताया कि घटना बहुत भयावह थी। देर रात धरती में जोरदार कंपन होने लगा। देखते ही देखते घर की दीवार व जमीन‌ में दरार पड़ने लगी और जमीन धंस गई।‌ इस घटना में उक्त दोनों के अलावा अ‌न्य पांच लोगों का घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

 

वर्ष 2017 की याद ताजा :

 

सोमवार देर रात जोगता 11 नंबर मोहल्ले में हुई भू धंसान की घटना की तरह जुलाई 2017 की याद ताजा कर दी। उस समय इसी मोहल्ले में भू धंसान की घटना हुई थी, जिसमें सरकारी शौचालय जमींदोज हो गया था। इस घटना में एक महिला जमींदोज होने से बाल-बाल बच ग ई थी। वह शौचालय से बाहर निकली ही थी कि जोरदार आवाज के साथ जमीन धंस गई थी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *