धनबाद में जमीन कारोबारी की रिशेप्शन पार्टी में गोली मार कर हत्या

0
IMG-20221206-WA0000

डीजे न्यूज, धनबाद : सरायढेला के वीर कुवंर सिंह नगर निवासी व जमीन कारोबारी अजय पासवान की सोमवार की रात एक रिशेप्शन पार्टी में गोली मार कर हत्या कर दी गई है। अजय पासवान अपनी कार से बगुला बस्ती में निरंजन हाजरा के बेटे के रिशेप्शन पार्टी में भाग लेने गए थे। जैसे ही वह वहां पहुंचे, पहले से मौजूद अपराधियों ने उनकी कनपट्टी पर रिवाल्वर सटाकर उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से वह वहीं गिर गए। इसके बाद उसके साथी सतेंद्र हाजरा और कार चालक अजय साव उन्हें एसएनएमएमसीएच ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। अजय पासवान अपने पीछे पत्नी अंजली सहित दो बेटी व एक बेटा छोड़ गए हैं।

 

सरायढेला पुलिस ने अजय पासवान के दोस्त सतेंद्र हाजरा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। सतेंद्र हजारा ने बताया कि वह और अजय पासवान दोनों उस पार्टी में गए हुए थे। अजय पासवान का चालक लोहारकुल्ही निवासी अजय साव भी साथ में था। पार्टी में पहुंचने के दौरान अजय ने अपने चालक से कहा कि वह गाड़ी लगाकर आए। जैसे ही वह लोग पार्टी में घुसे तो देखा कि प्रह्लाद हाजरा उर्फ मतला और गोपाल हाजरा उर्फ लालू वहां मौजूद थे। वहां पहुंचते ही लालू हाजरा ने प्रह्लाद हाजरा उर्फ मतला को इशारा किया कि उस पर गोली चलाए। उसके बाद प्रह्लाद हाजरा ने अजय पासवान पर पीछे से कनपट्टी में सटा कर गोली मार दी। अजय पासवान का जमीन विवाद जयमंगल हाजरा के साथ चल रहा था। दोनों अपराधी जयमंगल के लिए ही काम करते हैं। जयमंगल हाजरा पर पूर्व में अजय पासवान के पार्टनर समीर मंडल की हत्या का आरोप भी लग चुका है।

हत्या के बाद जब अजय मंडल को एसएनएमएमसीएच अस्पताल लाया गया तो वहां उसकी पत्नी अंजली पासवान व उसके बेटा – बेटी भी पहुंचे थे। मृतक अजय पासवान की पत्नी अंजली का कहना था कि इस हत्या में कभी उनके दोस्त रहे मृतक समीर मंडल की पत्नी स्वीटी मंडल का भी हाथ हो सकता है। अजय ने कई जमीन खरीदी थी जिसकी रजिस्ट्री समीर मंडल के नाम पर करवाई थी। मगर समीर की हत्या के बाद उसकी पत्नी के मन में लालच आ गया था और वह सारी जमीन हड़प ली थी। अजय उस पर जमीन देने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *