तेतुलमुड़ी मौजा के भू अधिग्रहण मामले का जल्द होगा निपटारा
तेतुलमुड़ी मौजा के भू अधिग्रहण मामले का जल्द होगा निपटारा
तेतुलमुड़ी ग्रामीण विस्थापित मोर्चा को जीएम ने दिया भरोसा
तरुण कांति घोष, कतरास, धनबाद : तेतुलमुड़ी मौजा के भू अधिग्रहण सहित चार सूत्री मांगों को लेकर तेतुलमारी स्थित बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रबंधन के साथ तेतुलमुड़ी ग्रामीण विस्थापित मोर्चा के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई। मोर्चा ने तेतुलमुड़ी मौजा के भूमि अधिग्रहण से संबंधित संचिका पर एकरारनामा के अनुसार कार्य का प्रगति नहीं होने का मुद्दा उठाया। इसपर महाप्रबंधक अनुप कुमार राय ने कहा कि एफडी बोर्ड कि बैठक में संचिका को स्वीकृति मिल चुकी है। इस माह के अंत तक अग्रतेर कार्रवाई के लिए संचिका मंत्रालय भेजा जाएगा। आउटसोर्सिंग कंपनी के कटाव क्षेत्र में बसे लोगों तथा पौराणिक काली मंदिर व शिव मंदिर के विस्थापन व पुर्नवास के मामले में सामंजस्य बनाकर ही कोयला खनन करने का आश्वासन दिया गया। पानी की समस्या के निदान के लिए डिनोबिली स्कूल के पास स्थित तालाब में जल संयोग देने तथा तेतुलमुड़ी मौजा में पिट वाटर की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा बस्ती में बड़ा सायरा का निर्माण कराने का भरोसा दिया।
वार्ता में जीएम के अलावा परियोजना पदाधिकारी एके झा, भूसंपदा पदाधिकारी बीबी सिंह, प्रबंधक बलदेव महतो तथा मोर्चा के सचिव विष्णु महतो, जसीम अंसारी, सुरेश चौधरी, पप्पू सहाय, अशोक चौहान, जगदेव महतो, कौशर शेख, चिंता पासवान, बबलू महतो, अरूण महतो, रंजीत महतो, दीपक महतो, विकास महतो आदि थे।