केंद्रीय विद्यालय में लाखों की चोरी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : केंद्रीय विद्यालय सुगासार पचंबा के भवन निर्माण कार्य के लिए जुटाए गए सामानों की चोरी कर ली गई। चोरी की सूचना ठेकेदार के कर्मियों ने पचंबा थाना पुलिस को दे दी है। ठेकेदार के मुंशी राजदेव तिवारी ने पचंबा थाना में आवेदन दिया है। कहा है कि बीते 20 मई की रात चोरों ने धावा बोलकर वहां से लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। तिवारी ने कहा है कि गिरिडीह के सदर प्रखंड के केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण का कार्य मेसर्स कमल कुमार जैन नामक कंपनी कर रही है। इसकी देखरेख की जिम्मेवारी उन्हें दी गई है। इसी दौरान 20 मई की रात करीब 12:30 बजे अज्ञात लोगों ने पश्चिम दिशा की ओर से बाउंड्रीवाल फांदकर वहां रखे दरवाजे का पल्ला, पेंट, इलेक्ट्रिक सामान समेत काफी सामानों की चोरी कर ली। इससे उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है। चोर एक मजदूर का बैग भी ले गए।। उसमें उसका एटीएम कार्ड समेत 4800 रुपये था। कहा है कि इसके पूर्व दिसंबर माह में भी यहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उस समय भी ठेकेदार को काफी नुकसान पहुंचा था। उन्होंने पचंबा पुलिस से कानूनी कार्रवाई करते हुए चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।