क्रिकेट प्रतियोगिता पर लखनपुर की टीम का कब्जा

0
IMG-20220822-WA0091

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : आर्यन क्लब फतेहपुर द्वारा अमृत महोत्सव के अवसर पर फतेहपुर में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को शहराज एवं लखनपुर टीम के बीच खेला गया। इसमें लखनपुर की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 79 रन बनाया जवाब में शहराज की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में आठ विकेट खोकर 44 रन ही बना पाई। लखनपुर की टीम 35 रनों से मैच को जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ली। विजेता टीम लखनपुर को मुख्य अतिथि पूर्वी टुण्डी अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह ने ट्राफी एवं नकद 17 हजार रुपए दिए जबकि उपविजेता टीम को मुखिया मो ऐनुल हक ने छोटा ट्राफी एवं नकद 12 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पूरे प्रतियोगिता एवं फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में लखनपुर के खिलाड़ी अनवर को अजीत मिश्रा ने सम्मानित किया। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, हैट्रिक विकेट, हैट्रिक छक्का के लिए भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजीत मिश्रा, सतीश मुर्मू, मनोज मंडल, बासुदेव कुमार, सिद्धार्थ मिश्रा, याहया अंसारी, अताउल अंसारी, बिलाल अंसारी, अरुण मिश्रा आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *