आवासीय बालिका विद्यालय में संसाधनों की कमी होगी दूर
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड क्षेत्र के लटानी पंचायत अंतर्गत झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय पूर्वी टुण्डी में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्वी टुण्डी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन शामिल हुए और विद्यालय विकास को लेकर चर्चा की गई। विद्यालय की वार्डन लोइस हेम्ब्रम ने विद्यालय में कुछ संसाधनों की आवश्यकता जताई जिसे बैठक में चर्चा करते हुए पूरा करने का निर्णय लिया गया। यह आवासीय विद्यालय केवल बालिकाओं के लिए है। इसमें नए सत्र पर नामांकन को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन के अलावा विद्यालय की शिक्षिकाएं और समिति सदस्य मौजूद थे।