श्रम अधीक्षक ने त्रिपक्षीय वार्ता में कराया समझौता

0
IMG-20230524-WA0014

श्रम अधीक्षक ने त्रिपक्षीय वार्ता में कराया समझौता

डीजे न्यूज, धनबाद  : बुधवार को सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति धनबाद क्षेत्र, मैसर्स प्रमोद कुमार पंडित लालपनिया बोकारो एवं मानव दिवस कर्मियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन कर छह बिंदुओं पर समझौता कराया।

इसमें मुख्य नियोजक अधिक्षण अभियंता के प्रतिनिधि के रूप में लेखा पदाधिकारी, संवेदक मेसर्स प्रमोद कुमार पंडित के प्रतिनिधि एवं मानव दिवस कर्मियो के प्रतिनिधि मौजूद थे।

समझौता वार्ता में मुख्य नियोजक अधिक्षण अभियंता के प्रतिनिधि लेखा पदाधिकारी, संवेदक मेसर्स प्रमोद कुमार पंडित के प्रतिनिधि ने कहा कि सभी मानव दिवस कर्मियों का माह दिसम्बर 2021, जनवरी 2022 एवं फरवरी 2022 का बकाया प्रोविडेंट फंड का भुगतान 30 मई 2023 तक निश्चित रूप से जमा करेंगे। वहीं मुख्य नियोजक, अधिक्षण अभियंता के लेखा पदाधिकारी ने कहा कर्मियों का माह मार्च 2023 का बकाया वेतन का भुगतान 30 मई 2023 तक संवेदक मेसर्स प्रमोद कुमार पंडित को उपलब्ध करा देगें जिसे संवेदक द्वारा संबंधित काम का भुगतान शीघ्र करेंगे।

साथ ही उनके द्वारा माह मार्च 2022 से अगस्त 2022 तक का प्रोविडेंट फंड एवं ई.एस.आइ. का भुगतान संबंधित संवेदक को भुगतान करेगें जिसे संवेदक द्वारा प्रोविडेंट फंड एवं ई.एस.आइ. कार्यालय के माध्यम से भुगतान करेंगे।

नये संवेदक का चयन अप्रैल 2023 को किया गया है। जिसके द्वारा भी संबंधित कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया गया है। इस संबंध में मुख्य नियोजक, अधिक्षण अभियंता के लेखा पदाधिकारी ने कहा कि इसका मई 2023 का भुगतान के साथ 10 जुन 2023 को कर दिया जायगा। साथ ही यह भी कहा कि होली डे एरियर का भुगतान भी 10 जुन 2023 तक कर दिया जायगा।

वहीं मुख्य नियोजक के प्रतिनिधि ने कहा कि मेसर्स रॉयल इंटरप्राईजेज का ठेका मजदूर अधिनियम 1970 का 10 जून तक लेबर लाईसेंस लेना सुनिश्चित कराया जाएगा।

त्रिपक्षीय वार्ता में श्रम अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार, मुख्य नियोजक अधीक्षण अभियंता के लेखा पदाधिकारी, मानव दिवस कर्मियों के प्रतिनिधि, संवेदक के प्रतिनिधि, मुख्य नियोजक के प्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *