मजदूर नेता सर्वदेव की पुण्यतिथि मनी
मजदूर नेता सर्वदेव की पुण्यतिथि मनी
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : टाटा स्टील में मजदूर जमात की राजनीति करने वाले सिजुआ कोलियरी शाखा के राकोमसं (राकोमयू) के पूर्व सचिव स्व. सर्वदेव यादव की पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें याद किया। बुधवार को सिजुआ कोलियरी परिसर स्थित यूनियन कार्यालय में टाटा अधिकारी, यूनियन के पदाधिकारी व कर्मियों ने स्व. यादव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वक्ताओं ने उनके द्वारा मजदूर हित में उठाए ग ए कदमों की चर्चा करते कहा कि वह मजदूरों के सच्चा सेवक थे। मजदूरों को हक व अधिकार दिलाने के लिए वह हमेशा संघर्षशील रहे। उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर ही मजदूर हित, उद्योग हित व देशहित में काम किया जा सकता है। श्रद्धांजलि देने वालों में अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कोलियरी हेड संजीव कुमार ठाकुर, पूर्व सचिव नीलकंठ नारायण महतो, बैजनाथ पांडेय, अजय राय, सतीश सिंह, कृपासिंधु राय, विजय साव, अमर नाथ झा, नागेश्वर प्रसाद, रंजीत पासवान, मोहन महतो, सुभाष वर्मा आदि शामिल थे।