श्रम विभाग ने सात श्रमिकों को कराया 84720 रुपए का बकाया भुगतान
डीजे न्यूज, धनबाद :
श्रम विभाग ने आज 7 श्रमिकों का बकाया ₹84720 का भुगतान कराया है।
इसकी जानकारी देते हुए श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि विगत 17 जून को श्रम विभाग ने गोविंदपुर में औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के क्रम में जीटी रोड, गोविंदपुर के संतोष होटल, गोकुल स्वीट्स व श्री कृष्णा स्वीट्स से 7 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया था।
निरीक्षण के क्रम में यह भी ज्ञात हुआ कि तीनों प्रतिष्ठान में श्रमिकों को न्यूनतम से कम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा था। फलस्वरूप तीनों प्रतिष्ठान को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत नोटिस जारी किया गया।
नोटिस जारी होने के बाद संतोष होटल के दुलाल मंडल, गोकुल स्वीट्स के राजू साव तथा श्री कृष्णा स्वीट्स के दिनेश महतो ने आज श्रम कार्यालय में आकर सभी श्रमिकों का बकाया ₹84720 का भुगतान चेक के माध्यम से किया।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त आयुक्त झारखंड के निर्देश पर तथा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय – 1 अमर पांडे की सूचना के आधार पर जिला में गठित छापामारी दल ने गोविंदपुर के संतोष होटल से 4, गोकुल स्वीट्स से 2 एवं श्री कृष्णा स्वीट्स से एक बाल श्रमिक को 17 जून को मुक्त कराया था।