आईआईटी जेईई में 100 परसेंटाइल के साथ कुशाग्र ने देश में छठा स्थान प्राप्त किया
डीजे न्यूज, रांची : रांची के कुशाग्र श्रीवास्तव ने आईआईटी जेईई मेंस 2022 में 100 परसेंटाइल प्राप्त कर राज्य और अपने परिवार का नाम रौशन किया है। कुशाग्र ने राज्य में पहला तो देश भर में छठा स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि पूरे देश में अबकी बार 14 ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने इस परीक्षा में 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। जिसमें से कुशाग्र भी एक है। विशेष बातचीत के क्रम में कुशाग्र ने बताया कि पिछले चार वर्षों से स्कूल स्तर की पढ़ाई के साथ साथ भारद्वाज क्लासेज में ट्यूशन लेता रहा। जहां कहीं भी दिक्कत होती थी तो संत जेवियर स्कूल व संस्थान के शिक्षकों ने भरपूर सहयोग किया। कुशाग्र ने बताया कि डोरंडा स्थित भारद्वाज क्लासेज में सिलसिलेवार ढंग से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की तैयारी की। जिससे राह आसान हो गई और सफलता मिली। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षक जितेंद्र भारद्वाज को दिया है।