37वें दिन कुंजलाल ने स्थगित किया भूख हड़ताल

0
Screenshot_20220428-174619_1651148203592

डीजेन्यूज झारखंड : झारखंड में आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए आरटीआई कार्यकर्ता कुंज लाल साव ने भूख हड़ताल स्थगित कर दिया है। वे सूचना अधिकारअधिनियम 2005 को आक्षरशः लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर बीते 21 अप्रैल से भूख हड़ताल पर थे और सदर अस्पताल गिरिडीह में इलाजरत थे।
बताया जाता है कि किसान मंच के अध्यक्ष अवधेश जी के आश्वासन पर भूख हड़ताल के 37वें दिन आरटीआई कार्यकर्ता ने भूख हडताल स्थगित कर दिया है। भूख हड़ताल की इस लंबी अवधि में भी किसी प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिध ने सुध नहीं ली। इस असहयोगात्मक व उपेक्षात्मक रवैये को देखते हुए किसान मंच के अवधेश जी सामने आया तथा अनकी मांग को आमजन के बीच लाने का वादा किया। उनकी मांग का ताल्लुक जनता से है। वह आम जनता के लिए अनशन कर रहे हैं और यह बात आमजन के बीच लानी होगी। पंचायत चुनाव के बाद उनकी मांग को जनता के बीच लाने में किसान मंच पूरी तरह से सहयोग करेगा। मंच के इस आश्वासन के बाद उन्होंने भूख हड़ताल स्थगित कर दिया। इस क्रम में कुंजलाल साव ने कहा कि अवधेश जी के आशा विश्वास पर अनशन तोड़ा है। कहा कि यह सरकार गूंगी बहरी सरकार है। लेकिन पंाचयत चुनाव के बाद अपनी मांगों को एक बार फिर जोरदार तरीके से रखेंगे। आगे कहा कि इस अनशन के दौरान सुरंद्र जी, सुनील खंडेलवाल आदि का सहयोग रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *