कुड़माली भाषा व संस्कृति आधारित पत्रिका सुबोधिनी का होगा लोकार्पण
कुड़माली भाषा व संस्कृति आधारित पत्रिका सुबोधिनी का होगा लोकार्पण
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : कुड़माली भाषा व संस्कृति आधारित वार्षिक द्विभाषी पत्रिका सुबोधनी का लोकार्पण कुड़माली नववर्ष आखाइन जातरा के दिन किया जायेगा। बुधवार रात कुड़मी परिवार वाट्सएप ग्रुप पत्रिका विभाग के सदस्यों की ऑनलाइन कांफ्रेंसिंग बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। इस बैठक में सहयोग राशि के रूप में लागत मूल्य से आधी दर पर पत्रिका उपलब्ध कराने पर सहमति बनी, ताकि अधिक से अधिक लोग कुड़माली भाषा और संस्कृति से परिचित हो सके। विज्ञापन की दर तय की गई। पत्रिका विभाग के प्रति सदस्य एक हजार रुपए सहयोग देने की सर्वसम्मति से सहमति बनी। पत्रिका के प्रबंधक कवि मोहिनी मोहन महतो ने प्रकाशानाधिन पत्रिका के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पत्रिका का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है । पत्रिका में श्वेत – श्याम पृष्ठ 90 तथा रंगीन 12 कुल 102 पृष्ठ होंगे। पत्रिका के संपादक डॉ. अरुण कुमार महतो ने कहा ये पत्रिका बिल्कुल अव्यवसायिक है। कुड़माली भाषा- संस्कृति को जन – जन तक पहुंचाना इसका मुख्य उद्देश्य है। पत्रिका कुड़माली व हिंदी दो भाषाओं में होगी। बैठक में पत्रिका विभाग के डॉ. नर्सिंग महतो, बलराज कुमार हिन्दुआर, शंकर लाल महतो, राजेन्द्र प्रसाद महतो, लालमन महतो आदि शामिल थे।