क्रॉस कंट्री में अनिल मरांडी को स्वर्ण, कबड्डी कप पर कृष्णा माधव क्लब का कब्जा

0
IMG-20220814-WA0007

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
जिला खेल कार्यालय गिरिडीह द्वारा आज गिरिडीह स्टेडियम, गिरिडीह में खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत क्रॉस कंट्री दौड़ एवं कबड्डी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में क्रॉस कंट्री में लगभग 100 प्रतिभागी भाग लिए। जिला खेल पदाधिकारी तथा फुटबॉल कोच अजय सुभाष तिर्की ने झंडा दिखाकर क्रॉस कंट्री का शुभारंभ किया जिसमें अनिल मरांडी ने स्वर्ण छोटू कुमार ने रजत और अनिल हेंब्रम ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। इसके उपरांत स्टेडियम में कबड्डी का आयोजन किया गया । कब्बडी प्रतियोगिता का फाइनल मैच कृष्णा माधव क्लब एवं स्टेडियम बॉयज के बीच हुआ। जिसमें कृष्णा माधव क्लब विजेता तथा स्टेडियम बॉयज उपविजेता रही। कार्यक्रम के अंत में बैडमिंटन कोच मुकेश कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर आवासीय बालक फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के कोच अजय सुभाष तिर्की, क्रीड़ा किसलय केंद्र गिरिडीह के बैडमिंटन कोच मुकेश कुमार,निर्णायक विवेक रंजन, संजय कुमार, चंद्रदेव कुमार, आर०के० महिला कॉलेज, गिरिडीह की शारीरिक शिक्षिका पूनम कुमारी, स्टेडियम के कर्मी तथा अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।

*TEAM PRD GIRIDIH*

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *