राज्य के सभी विद्यालयों में लगेगा कोविड जांच कैंप

0
letter for covid test

डीजेन्यूज रांची : देशभर में कोविड.19 के संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए झारखंड सरकार ने चिंता जताते हुुए राज्य के सभी विधालयों में कोविड जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया है। कोविड .19 जांच शिविर एहितयात के तौर पर लगायें जायेंगे। राज्य में सभी प्रकार के विद्यालय वर्तमान में संचालित है और लगभग 70 प्रतिशित विद्यार्थी प्रतिदिन उपस्थित हो रहे हैं।
23 अप्रैल को सरकार के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने सूबे के सभी उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर विघलयों में नियमित तौर कोविड जांच कराने के निर्देश दिया है। ताकि छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े और शिक्षक समेत सभी सुरक्षित रहें। आवासीय विद्यालय की बात करें तो राज्य में कुल 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हैं वहीं 57 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय हैं और 25 नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्रायें विद्यालयों में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। लिहाजा कोविड.19 के संक्रमण की वृद्धि ना हो इसके लिए सरकार के सचिव ने आदेश दिया है कि सभी विद्यालयों में विशेषकर आवासीय विद्यालय में कोविड.19 का जांच कैंप आयोजित किया जाए ताकि विद्यालय के छात्राओं को कैविड से किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *