कोडरमा से महेशमुण्डा व मधुपुर चलने वाली ट्रेन के समय में बदलाव
डीजे न्यूज, हाजीपुर : मंगलवार 25 अप्रैल से कोडरमा से महेशमुण्डा और मधुपुर के लिए चलने वाली पैंसेजर ट्रेनों के समय सारणी में परिचालनिक कारणों से बदलाव किया जा रहा है।जिसका विवरण यह है
गाड़ी सं. 03606/03605 कोडरमा-महेशमुण्डा-कोडरमा स्पेशल गाड़ी सं. 03606 कोडरमा-महेशमुण्डा स्पेशल ट्रेन कोडरमा से सुबह 05.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों/ हाल्टों पर रूकते हुए सुबह के 9 बजकर 5 मिनट के बजाए सुबह के 8 बजकर 40 मिनट पर महेशमुण्डा पहुंचेगी। वही गाड़ी वापसी में गाड़ी सं 03605 महेशमुण्डा-कोडरमा स्पेशल महेशमुण्डा से 9 बजकर 35 पर खुलकर विभिन्न स्टेशनों/हाल्टों पर रूकते हुए दोपहर के 1 बजकर 10 मिनट के बजाए दोपहर के 12 बजकर 45 मिनट पर कोडरमा पहुंचेगी ।
गाड़ी सं. 03370/03369 कोडरमा-मधुपुर-कोडरमा स्पेशल – गाड़ी सं. 03370 कोडरमा-मधुपुर स्पेशल कोडरमा से दोपहर के 2 बजकर 30 मिनट में खुलकर विभिन्न स्टेशनों/ हाल्टों पर रूकते हुए शाम के 6 बजकर 35 मिनट के बजाए शाम के 6 बजकर 15 मिनट पर मधुपुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं 03369 मधुपुर-कोडरमा स्पेशल मधुपुर से शाम के 7 बजकर 10 मिनट पर खुलकर विभिन्न स्टेशनों/हाल्टों पर रूकते हुए रात के 11 बजकर 30 मिनट के बजाए रात के11 बजकर 5 मिनट पर कोडरमा पहुंचेगी ।
यात्रीगण विस्तृत समय-सारणी के लिए https://enquiry.indianrail.gov.in या NTES Aap का इस्तेमाल कर सकते हैं ।