निष्पक्ष व शांतिपूर्वक हुआ कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा चुनाव : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20240520-WA0212

निष्पक्ष व शांतिपूर्वक हुआ कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा चुनाव : नमन प्रियेश लकड़ा

जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार वेबकास्टिंग से निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी

डीजे न्यूज, गिरिडीह : कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर सोमवार की शाम मतदान समाप्ति के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मीडिया कर्मियों को चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि सभी के सहयोग और समन्वय से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराया गया।

उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग, रैंप, व्हील चेयर आदि की व्यवस्था की गई थी, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला नियंत्रण कक्ष से लगातार वेबकास्टिंग के जरिए निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और प्रेस प्रतिनिधियों का आभार जताया। वहीं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हुआ। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाता, मतदानकर्मियों, पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ मीडिया कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *