कोडरमा जीआरपी का धनबाद में छापा, चेन स्नेचर गिरोह के आठ अपराधी गिरफ्तार

0

डीजे न्यूज, कोडरमा : ट्रेनों में सफर करने वाली महिला यात्रियों से चेन झपटने वाले अंतरराज्यीय चेन स्नेचर गिरोह का खुलासा हुआ है। धनबाद, गोमो और कोडरमा की आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त छापेमारी में रांगाटांड़ के एक गेस्ट हाउस में छिपे आठ अपराधियों को दबोच लिया गया। पकड़े गए सभी अपराधी पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना जिले के हैं। उनके पास से तकरीबन डेढ़ लाख की कीमत के सोने के चेन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अपराधियों ने चुराए गए सोने का चेन टूथ पेस्ट के डिब्बे में छिपाकर रखा था।
28 मई को आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला यात्री का सोने का चेन उड़ाने के मामले में कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने एक व्यक्ति को पकड़ा था। उसने अन्य साथियों के धनबाद में छिपे होने की जानकारी दी थी। उसकी निशानदेही पर रविवार को कोडरमा, गोमो और धनबाद आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने छापेमारी की जहां चेन स्नेचर गिरोह के आठ सदस्यों को पकड़ा गया। उनके पास से महिला के चुराए गए सोने के साथ अन्य चुराए गए सोने के चेन भी बरामद किए गये। पकड़े गए अपराधियों को आरपीएफ कोडरमा को सौंप दिया गया। वहां कोडरमा जीआरपी ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार अपराधियों में
बबलू शेख, 40 वर्ष, साउथ 24 परगना, कैनीन
रफीकुल शाह, 30 वर्ष, साउथ 24 परगना, कैनीन
सामिन लश्कर, 31 वर्ष, साउथ 24 परगना, बारईपुर
विश्वजीत हलदर, 28 वर्ष, साउथ 24 परगना, कैनीन
मुसतफा सरदार, 24 वर्ष, साउथ 24 परगना, बारईपुर
नवाब अली मुल्लाह, 38 वर्ष, साउथ 24 परगना, बीबराबाद

फरमान फकीर, 42 वर्ष, साउथ 24 परगना, बारईपुर
रमजान शेख, 22 वर्ष, साउथ 24 परगना, कैनीन शामिल हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *