जानिए देश के कौन दिग्गज जीते और कौन हारे
जानिए देश के कौन दिग्गज जीते और कौन हारे
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मंगलवार को मतों की गिनती के साथ ही देश मे चल रहा आम चुनाव समाप्त हो गया। देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। वहीं आईएनडीआईए ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। एनडीए गठबंधन को लगभग 295 सीटे मिल रही है वहीं आईएनडीआईए को लगभग 230 सीटें मिल रही है। चुनाव में कई बड़े चेहरे भी मैदान में थे। आइए जानते है बड़े चेहरों का चुनावी हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से जीते
राजनाथ सिंह लखनऊ से जीते
अमित शाह गांधीनगर से जीते
राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली से जीते
मेनका गांधी सुल्तानपुर से हारी
चिराग पासवान हाजीपुर जीते
अर्जुन मुंडा खूंटी से हारे
स्मृति ईरानी अमेठी से हारी
कन्हैया कुमार नार्थ ईस्ट दिल्ली से हारे और
मनोज तिवारी वहां से जीते
अनुराग ठाकुर हमीरपुर जीते
नितिन गडकरी नागपुर जीते
अभिनेत्री कंगना राणोत मंडी से जीती
मीसा भारती पाटलिपुत्र जीती
निशिकांत दुबे गोड्डा जीते
अखिलेश यादव कन्नौज जीते
डिंपल यादव मैनपुरी जीते
चंद्रशेखर रावण नगीना जीते
ओम बिड़ला कोटा जीते
असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद जीते
चरणजीत सिंह चन्नी जीते
शत्रुधन सिन्हा आसनशोल जीते
पप्पू यादव पूर्णिया जीते
जीतन राम मांझी गया जीते
सुप्रिया सुले बारामती जीते
नारायण राणे जीते
त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार जीते
राज बब्बर गुड़गांव हारे
शशि थरूर जीते
शिवराज सिंह चौहान जीते
दिनेश लाल यादव (निरहुआ) आजमगढ हारे
नीरज शेखर बलिया हारे
रवि किशन गोरखपुर जीते
सीता सोरेन दुमका हारी
गीता कोड़ा सिंहभूम हारी
उपेंद्र कुशवाहा काराकाट हारे