जानिए प्रधानाध्यापकों को क्या मिला है टास्क

0
IMG-20230623-WA0026

जानिए प्रधानाध्यापकों को क्या मिला है टास्क

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद प्रखंड अंतर्गत बीआरसी भवन में शुक्रवार को रुआर 2023 एवं गुरू गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार लायक, बीईईओ सर्किल मरांडी व केसर आलम, एसआरपी दिलीप कुमार कर्ण, बीपीओ अनिल मंडल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर सभी ने एक स्वर से कहा ड्रॉप ऑउट हुए बच्चों को पुनः स्कूल में जोड़ना है। रुआर की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दिलीप कुमार कर्ण ने दी।

गुरु गोष्ठी में प्रभारी प्रधानाध्यापको को कई निर्देश दिए गए हैं।

Child UDISE Mandatory Field का कार्य शीघ्र पूरा कर लेना है ताकि डाटा को फ्रीज किया जा सके और नए नामांकन की प्रविष्टि की जा सके।

वर्ष 2022-23 के SA2 परीक्षाफल की एंट्री ईविद्यावाहिनी में करनी है ।

सभी स्कूलों में प्रयास कार्यक्रम के अंतर्गत हाउस का निर्माण करना है ।

FLN के लिए समिति का गठन करना है। प्रभावी तरीके से स्कूल किट का उपयोग करते हुए FLN को संचालित करना है। काले बैग में 22 सामग्रियों की स्कूल किट पूर्व में ही उपलब्ध कराई जा चुकी है। साथ ही नूपुर पुस्तक का उपयोग नियमित रूप से करना है ।

सभी स्कूलों में बाल संसद का तथा ईको क्लब का गठन कर उसे प्रभावी बनाना है।

ज्ञानसेतु कार्यक्रम के अंतर्गत बेसलाइन सर्वे करके कक्षा 4 से 8 इसे प्रभावी तरीके से संचालित करना है। अगर आवश्यक हुआ तो पुस्तकें शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएंगी।

30 मई को सरकार द्वारा जारी स्कूल रूटीन अवश्य बनाकर कक्षा संचालित करनी है ।

जिन विद्यालयों में ICT LAB का अधिष्ठापन किया जा चुका है , उसमें बच्चों को उसमें नियमित रूप से अध्यापन करवाना है ।

जब तक नई पाठ्यपुस्तकें विद्यालय को प्राप्त नहीं होती है तब तक पुरानी पुस्तकों/बुक बैंक से बच्चों की पढ़ाई करवानी है।

जहां एमडीएम का चावल नहीं है, कृष्णा जी को वे विद्यालय रिपोर्ट करें ।

बारिश का मौसम में सफाई का ध्यान रखना है , सांप बिच्छू से बच्चों को बचाना है तथा जर्जर कमरों से बच्चों को अलग रखना है ।

सभी स्कूल शीघ्र वर्गवार/कोटिवार छात्र संख्या सीआरपी के माध्यम से प्रखंड को उपलब्ध कराएं ।

Annual plan/Lesson plan बनकर प्रखंड को प्राप्त हो चुका है । सभी विद्यालय उसे बीआरसी से उठाव कर लें ।

नई पंख पत्रिका का भी उठाव कर लें ।

पिछले वर्ष के स्कूल किट की उपयोगिता शीघ्र प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराएं ।

सभी विद्यालय स्वच्छता संबंधी पोस्टर , पॉकेट बुकलेट(लड़का लड़की का अलग अलग) ,हेल्थ कार्ड का भी उठाव कर लेंगे ।

जहां पोषण वाटिका अंतर्गत पांच हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है , वे शीघ्र कार्य शुरू करवाएं ।

निःशुल्क पोशाक हेतु निर्धारित प्रपत्र में लेखापाल को स्कूली बच्चों का डाटा शीघ्र उपलब्ध कराना है ।

MIS Coordinator कांतु जी के साथ एक और MIS CORDINATOR मोनाजिर हुसैन भी उपलब्ध हैं जिनका मोबाइल नंबर 8962966865 है । Udise सहित तकनीकी सहायता उनसे ली जा सकती है ।

गुरू गोष्ठी में बताया गया कि

स्कूल रुआर,2023 अंतर्गत 20 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है जो आगामी 15 जुलाई तक चलेगा। 20 दिवसीय प्रतिदिन की गतिविधि का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जाना है और उसका दस्तावेजीकरण किया जाना है। विद्यालय निरीक्षण के क्रम में उसे प्राथमिकता के तौर पर देखा जाएगा अतः उसे प्रभावी तरीके से सभी विद्यालय लागू करेंगे। इस अवसर पर MIS कान्तु, अनिल महतो, तुषार कांति घोष, सोमनाथ प्रसाद, सीनू मंडल, अनूप पांडेय BRP, CRP, प्रभारी प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *