जानिए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए क्या है चेंबर के सुझाव
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने उप नगर आयुक्त स्मृति कुमारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में गिरिडीह की मुख्य सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए सुझाव दिए गए हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि कुछ ऐसे विकल्प चुना जाए जिससे शहरवासियों, राहगीरों के साथ-साथ फुटपाथ दुकानदारों को भी परेशानी न झेलनी पड़े।
यह है चेंबर ऑफ कॉमर्स के सुझाव
फुटकर विक्रेता, ठेलेवाले, वेंडर आदि से प्रतिदिन निर्धारित शुल्क ना लेकर निर्धारित राशि का 10 गुणा जुर्माना लगाएं और उस राशि का 50 प्रतिशत नगर निगम में जमा करें।
नगर निगम, नगर थाना एक माह तक प्रतिदिन पेट्रोलिंग वाहन से निरीक्षण करे और फुटपाथ दुकानदारों को हिदायत दें कि वेंडिंग जोन मे जाकर बैठे।
फास्ट फूड आदि का ठेला लगाने वाले चार बजे से 9 बजे तक अपना ठेला चौड़ी सड़क पर लगाएं। इससे ना तो बेचने वाले को परेशानी होगी और ना ही खाने के शौकीनों को
चौड़ी सड़कों पर सुबह-सुबह 9 बजे तक फल और सब्जी बेच सकते हैं। अगर संभव हो तो
सड़क पर कोई वाहन खड़ा करे तो उसे भी सड़क जाम में सहयोगी मान कर जुर्माना वसूला जाए।