आरसीएमयू के होली मिलन में जानकर चले रंग गुलाल
आरसीएमयू के होली मिलन में जानकर चले रंग गुलाल
डीजे न्यूज, धनबाद : शनिवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की एरिया-4 कतरास कमिटी ने सिजुआ स्टेडियम में होली मिलन समारोह आयोजित किया।उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सभी एरिया के नेतागण मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस
मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, महामंत्री एके झा सहित यूनियन के सभी पदाधिकारीयों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली एक पावन पर्व है जिसमें जाति और धर्म से ऊपर उठकर सारे मतभेद को भूलाकर प्रेम और भाईचारे के साथ हम मनाते हैं। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने होली मिलन समारोह आयोजित कर समाज के बीच भाईचारे का संदेश दिया है। लोगों के बीच एक दूसरे के प्रति इसी तरह स्नेह और सौहाद्रपूर्ण वातावरण एवं समरसता बनी रहे। यूनियन के सभी नेताओं कोयला मजदूरों के साथ-साथ जिले एवं राज्यवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।
मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के रणधीर ठाकुर, लगनदेव यादव, बैभव सिन्हा, एस के शाही, रामचंद्र पासवान, रणधीर सिंह, अशोक लाल, सुरेंद्र यादव, प्रदीप राय, इंदल यादव, रवि चौबे, दयाल महतो, शकील अहमद, अमरेंद्र चौधरी, नुनू लाला पासवान, गोपाल गोस्वामी, संजय निषाद, महेश निषाद, सुनील राय, बीरेंद्र पासी, कृष्णा सिंह, केपी श्रीवास्तव, जितेंद्र शर्मा, राम बच्चन पासवान, सुरेश लाल, चंद्रदीप यादव, पुसवा धोबी, शिवसागर सिंह, वेद नारायण सिंह, पवन झा, आर पी तिवारी, बी एन प्रसाद, सत्य नारायण चौहान, दिलीप सिंह, मो. अख्तर, रंजीत नोनिया, टी एन बैनर्जी, सुरेश तांती, दुर्गानंद झा, विमलेश चौबे आदि उपस्थित थे।