96.6 प्रतिशत लाकर कीर्ति बनी टापर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में शनिवार प्रदर्शन किया है। स्कूल का यह पहला बैच था। इसमें सभी छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं।
सबसे अधिक 96 प्रतिशत अंक लाकर कीर्ति बगेड़िया स्कूल की टापर रहीं तो 96 प्रतिशत लाकर काव्या सेकेंड टापर बनी। इसके अलावा मुस्कान कुमारी 94.6, पहल अग्रवाल 93.8, चर्चिता जैन 91.8, सत्संग 90.6, स्मृद्धि राज 88, अभिनव कुमार 83.8, स्वास्ति जैन 83.6 एवं सिद्धि रानी ने 83 प्रतिशत अंक लाने में सफल रहे हैं। स्कूल के डायरेक्टर जोरावर सिंह ने इस सफलता के लिए सभी छात्रोंं एवं स्कूल के शिक्षकों को बधाई दी है।