साधु के वेश में नाबालिग को किया अगवा, दरभंगा के तीन अपराधी गिरफ्तार

0
IMG-20240626-WA0057

साधु के वेश में नाबालिग को किया अगवा, दरभंगा के तीन अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने लड़की को सकुशल मुक्त कराया

डीजे न्यूज, गिरिडीह : साधु के वेश में एक नाबालिग लड़की को अपहरण कर ले जा रहे तीन अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लड़की को अपहर्ताओं के चुंगल से मुक्त करा लिया है। बताते हैं कि डुमरी थाना क्षेत्र के भण्डारो गाँव में एक व्यक्ति के घर में दो लोग साधु के वेश में घुसे ओर पानी पिलाने की बात कही। घर की महिला जब पानी लेने गई तो तथाकथित साधुओं ने लड़की को ले अंधविश्वास की बात कहते हुए कुछ रुपये की ठगी भी कर ली। साथ ही लड़की को ले वे गिरिडीह की तरफ भाग गए। इधर घटना की सूचना नाबालिग लड़की के दादा ने पुलिस को दी। जिसके बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने नगर थाना, मुफ्फसिल थाना को अलर्ट करते हुए कारवाई शुरू की। इस क्रम में एक व्यक्ति को उक्त लड़की के साथ बस स्टैंड से पकड़ा। इसके बाद उक्त व्यक्ति की निशानदेही पर शहर के एक गेस्ट हाउस से दो ओर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सरोज कुमार लाल देव, सुनील लाल देव और त्रिपुरारी लाल देव को गिरफ्तार किया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। पकड़ा गया अपराधी सरोज कुमार लाल देव, सुनील लाल देव व त्रिपुरारी लाल देव

दरभंगा के बहेरी थाना अंतर्गत अटहरडीह के निवासी हैं। तीनों के खिलाफ मानव तस्करी की प्राथमिकी डुमरी थाना में दर्ज हुई है।

छापामारी टीम में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, बगोदर थाना प्रभारी सुखसागर सिंह, डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, गोपाल कृष्ण समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *